
जैसे-जैसे ये श्रृंखला चल रही है आप सब अपनी पसंद के गीत भी मुझे बता रहे हैं। मैंने सोचा कि इससे पहले कि ये फेरहिस्त ज्यादा लंबी हो जाए, किशोर की कहानी को आगे बढ़ाने से पहले इन गीतों को आपको सुनाता चलूँ। दरअसल इतने मँजे हुए कलाकार के दस गीतों को चुनना समुद्र की गहराई नापने के बराबर है। आपने जिन गीतों का जिक्र किया वो मेरे भी प्रिय रहे हैं पर मैं उन्हें पहले दस की सूची में समेटने में असमर्थ रहा।
तो आइए आज की शुरुआत करें आलोक मलिक जी की पसंद 'मेरे अपने' के इस गीत से जिसकी धुन बनाई थी सलिल दा ने और लिखा था गुलज़ार नें। अब गुलज़ार का जिक्र हो और आँख, ख्वाब और नींद जैसे लफ्ज ना आएँ ऐसा हो सकता है भला ! किशोर ने अपने ज़िगर का सारा दर्द अपने गायन में उड़ेल सा दिया है। जिंदगी में अकेलेपन का अहसास कितनी भयावहता के साथ आपको तोड़ सकता है, ये इस गीत को सुनकर आप महसूस कर सकते हैं।
आँखों में नींद न होती
आंसू ही तैरते रहते
ख़्वाबों में जागते हम रात भर
कोई तो ग़म अपनाता
कोई तो साथी होता
कोई होता जिसको अपना...
कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना
इस गीत को सुनना चाहें तो यहाँ क्लिक करें अन्यथा विनोद खन्ना पर फिल्माए गीत का आनंद आप यहाँ देख कर उठा सकते हैं।
8 टिप्पणियाँ:
सुंदर!
बहुत खूबसूरत नग्मे सुनवाये आपने,
आजकल ब्लाग जगत पर संगीत के बारे में खूब पढने/सुनने को मिल रहा है । आप अपनी श्रॄंखला जारी रखिये ।
अपनी आवाज में "रात कली एक ख्वाब में आयी" सुनवाने के लिये धन्यवाद ।
दूर का राही का गीत 'पंथी हूँ मैं उस पथ का ,अन्त नहीं जिसका'। एक रवीन्द्र संगीत के शब्द (अनुवाद) और धुन पर है। सुनवा दें।
मनीष भाई
बहुत बढ़िया गाने सुनवा रहे हैं , लगे हाथ अगर मिल जाये तो, मरने कि दुवायें क्यूं मांगू, जीने की तमन्ना कौन करे... किशोरदा का पहला गाना सुनवा दीजिये।
सार्थक प्रयास मजा आगया भाई…।
मेरी फरमाईस है…
कोई रोको न दिवानो को प्रियतमा फिल्म से… अगली कड़ी में इंतजार रहेगा।
तीन दिन के अवकाश (विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में) एवं कम्प्यूटर पर वायरस के अटैक के कारण टिप्पणी नहीं कर पाने का क्षमापार्थी हूँ. मगर आपको पढ़ रहा हूँ. अच्छा लग रहा है.
--बहुत सही....
अरे! मेरी पसंद भी सुना दी गई और मुझे पता भी नही चला!....शुक्रिया शुक्रिया !
अफलातून जीं , दिव्यभ और सागर भाई आप सब की पसंद नोट कर ली गई है इसी पोस्ट में एक साथ सम्मिलित करने का प्रयास करूँगा.
एक टिप्पणी भेजें